मुरादाबाद, अभिव्यक्ति न्यूज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने Kundarki By Election की वोटिंग से पहले BJP सरकार पर हमल बोला है। अखिलेश यादव ने रविवार को कुंदरकी में फोर्स के फ्लैग मार्च का वीडियो सोशल मीडिया “X” पर शेयर किया है। कहा-भाजपा वोटिंग को कम करने की साजिश रच रही है। अखिलेश यादव ने पुलिस और कमांडो के फ्लैग मार्च पर कहा- ये जो युद्ध स्तरीय तैयारी है उसे चीन की सीमा समझने की भूल न करें, ये तो उप्र का कुंदरकी है जहां विधानसभा का उपचुनाव है।
Kundarki By Election में मतदान कम कराने की तैयारी
अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए आगे लिखा कि दरअसल, भाजपा राज में चुनाव को लेकर इतनी धांधली हो रही है कि यूपी की जनता का कानून-व्यवस्था से एतबार ही उठ गया है, इसीलिए जनता का विश्वास जीतने के लिए ‘दल-बल’ की ये परेड कराई जा रही है। “वैसे मीडिया का मानना है कि ये मन से डर निकालने की नहीं, मन में डर डालने की प्रक्रिया ज़्यादा लग रही है, जिससे सत्ताधारी ‘दल’ को चुनाव में ‘बल’ मिले और जनता कम-से-कम संख्या में वोट डालने के लिए बाहर निकले, जिससे चुनावी घोटाला करने में आसानी हो और घोटाले के गवाह कम हो सकें। लेकिन इन सबके बाद भी जनता ने ठान लिया है कि वो बाहर आएगी और भाजपा को हराने-हटाने को लिए वोट करेगी
अपने वोट की रक्षा के लिए इस बार जनता तैयार
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इस संबंध में चुनाव आयोग से चेतावनी भरा आग्रह है कि वह वोटिंग कम कराने की इस साज़िश को नाकाम करे। इस बार जनता अपने मोबाइल कैमरों के साथ तैनात रहेगी और गड़बड़ी करने वाले किसी भी स्तर के व्यक्ति को कोर्ट तक ले जाकर दंड दिलवाकर ही मानेगी। जनता ने ‘मतदान भी, सावधान भी’ का नारा स्वीकार कर लिया है और अपने वोट की रक्षा के लिए सब कुछ करने को तैयार है। इस बार भाजपाई चुनावी घोटालेबाज अपनी खैर मनाएं। असल में यह मुरादाबाद का कुंदरकी है। यहां कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव में 20 नवंबर यानि दो दिन बाद मतदान होना है।