चेन्नई। IPL की पिछली चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को आज मंगलवार को अपने गढ़ चेपॉक स्टेडियम पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी। चेन्नई को आज लखनऊ से उसके मैदान पर मिली हार का बदला लेकरअंकतालिका में अपनी स्थिति भी बेहतर करनी होगी। दोनों ही टीमें सात-सात मैच खेलकर चार-चार मैच जीती हैं और उनके आठ-आठ प्वाइंट्स हैं। चेन्नई बेहतर रन औसत के आधार पर प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ से ऊपर है। आज की हार-जीत से चौथे और पांचवें स्थान का भी क्रम तय होगा।
राहुल-डिकाक की रिकार्ड साझेदारी से चेन्नई को मिली थी हार
चेन्नई और लखनऊ के बीच पिछला मुकाबला लखनऊ में हुआ था। केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की थी। इसके दम पर लखनऊ ने जीत दर्ज की। दोनों टीमों के सात मैचों में आठ अंक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का अभेद्य किला रहा है चेपॉक और अब उसे यहां लगातार तीन मैच खेलने हैं। दूसरे मैदान पर हारने के बाद अब उनकी नजरें अपने घर पर तीनों मैच जीतकर प्लेऑफ का दावा पुख्ता करने पर लगी होंगी।
रुतुराज के सामने अपनी पोजीशन को लेकर चिंता
चेन्नई के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने अधिकांश रन बनाए हैं। लखनऊ के खिलाफ उनके नाकाम रहने से चेन्नई को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी और बीच के ओवरों में टीम जूझती नजर आई। सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र की फॉर्म चिंता का विषय है। चेन्नई ने अजिंक्य रहाणे को पारी का आगाज करने भेजा जिसकी वजह से गायकवाड़ तीसरे नंबर पर उतरे। सलामी बल्लेबाज के तौर पर तीन अर्धशतक जमाने के बाद गायकवाड़ के सामने यह दुविधा होगी कि वह तीसरे नंबर पर खेलें या फिर से पारी का आगाज करें।
चेन्नई के शीर्ष क्रम को बनाने होंगे रन
रवींद्र जडेजा भी अर्धशतक जड़ चुके हैं जिससे मोईन अली और महेंद्र सिंह धौनी को आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी का मौका मिला। चेन्नई को उम्मीद होगी कि उसका शीर्षक्रम एक बार फिर रन बटोरकर बड़े स्कोर की नींव रखेगा। चेन्नई के गेंदबाजों में मथीसा पथिराना सर्वश्रेष्ठ रहे हैं लेकिन तेज गेंदबाजों दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा को गेंदबाजी में बेहतर करना होगा।
लखनऊ के युवा सनसनी मयंक यादव की होगी वापसी
लखनऊ को गेंदबाजी में युवा सनसनी मयंक यादव की वापसी की उम्मीद होगी जो पेट के निचले हिस्से में खिंचाव के कारण दो मैचों में बाहर रहे। तेज गेंदबाज मोहसिन खान और यश ठाकुर ने चेन्नई को कम स्कोर पर रोकने की कोशिश की लेकिन आखिरी ओवरों में धौनी के बल्ले से निकले आतिश को नहीं रोक सके। मैट हेनरी को लखनऊ के लिए पदार्पण पर विकेट नहीं मिल सका और वे खुद को साबित करना चाहते होंगे। स्पिन गेंदबाजी में कृणाल पांड्या के दो विकेट बीच के ओवरों में काफी अहम रहे। एक बार फिर उन पर और युवा रवि बिश्नोई पर बीच के ओवरों में चेन्नई पर दबाव बनाने का दारोमदार होगा।