नई दिल्ली, अभिव्यक्ति न्यूज डेस्क। जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे भजन गाकर भजन गायक कन्हैया मित्तल रातों रात सनातन के मुखर वक्ता के रूप में बुलंदियों को छूने लगे थे। वही कन्हैया मित्तल अब हरियाणा चुनाव में टिकट न मिलने से भाजपा से नाराज बताए जा रहे हैं। उन्होंने स्वयं इस बात का स्वीकार किया है कि वह कांग्रेस में जा सकते हैं। हालांकि वह इसे टिकट की नाराजगी नहीं स्वीकारते, बल्कि कहते हैं कि सनातन एक जगह ही नहीं ठहरे इसलिए कांग्रेस में भी शामिल हो सकते हैं।
पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से लड़ना चाह रहे चुनाव
चंडीगढ़ के निवासी कन्हैया मित्तल पहले खाटू श्याम और बालाजी के भजन गाया करते थे। जो राम को लाएं है हम उनको लाएंगे भजन गाकर वह बुलंदियों पर पहुंच गए। मशहूर होने का आलम यह था कि कन्हैया मित्तल का यह भजन सात दिन के अंदर 30 लाख बार देखा गया। इसके साथ ही वह सनातन के प्रचार का प्रमुख चेहरा बन गए। हरियाणा विधानसभा चुनाव में वह पंचकूला से भाजपा से टिकट की आस लगाए बैठे थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। इसके बाद उन्होंने एक्स पर अपना वीडियो अपलोड करके अपनी नाराजगी जाहिर की है।
सनातन का प्रचार किसी एक पार्टी से नहीं हर पार्टी से हो सकता है
उन्होंने कहा- मेरी हरियाणा में काम करने की इच्छा हो रही है। अगर मेरी बात बनती है तो मैं कांग्रेस के साथ जुड़कर काम करना चाहूंगा। यह गलत है कि भाजपा ने मुझे पंचकुला से टिकट नहीं दिया और इसलिए मैं कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। मुझे भाजपा से कोई शिकायत नहीं है। भाजपा से मुझे टिकट चाहिए होता तो मैं दो-चार लोगों से बात करके टिकट ले सकता था। मेरा मानना है कि सनातन धर्म का प्रसार किसी एक दल से नहीं बल्कि हर दल से हो सकता है। वह आगे कहते हैं कि साधना चाहे सड़क पर बैठ कर करो या फिर हिमालय पर। कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कन्हैया मित्तल भाजपा के नहीं सनातन के प्रचारक
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता ज्ञान चंद गुप्ता ने गायक कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर कहा, “कन्हैया मित्तल कभी भी भाजपा के प्रचारक नहीं रहे, उन्होंने हमेशा सनातन का प्रचार किया है. आज भी वे सनातन के साथ खड़े हैं।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव : समाजवादी पार्टी तीन सीटों पर लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस को सौंपी सूची