गाजियाबाद। गाजियाबाद में इंडिया गठबंधन की बुधवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा “इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये कंपनियों से एक्सटोर्शन लिया गया। जांच, छापा और कार्रवाई के नाम पर डराकर लोगों से वसूली की गई। जिस तरह से इलेक्टोरल बॉन्ड में पैसे लिए गए उसको सड़क पर लोग एक्सटोर्शन यानि वसूली कहते हैं।
युवाओं को देंगे अप्रेंटिंस का अधिकार : राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी करके, गलत GST लागू करके और बड़े अरबपतियों का समर्थन करके रोजगार सृजन की व्यवस्था को कम कर दिया है। पहला काम है रोजगार को एक बार फिर से मजबूत करना। इसके लिए हमने अपने घोषणापत्र में 23 विचार दिए हैं। एक क्रांतिकारी विचार- अप्रेंटिसशिप का अधिकार। हमने तय किया है कि हम उत्तर प्रदेश के सभी स्नातकों और डिप्लोमाधारकों को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे। ट्रेनिंग होगी और हम युवाओं के बैंक खाते में प्रति वर्ष एक लाख रुपये जमा करेंगे और हम करोड़ों युवाओं को ये अधिकार दे रहे हैं… हम पेपर लीक के लिए भी कानून बनाएंगे।
विचारधारा का चुनाव है : राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ आरएसएस और भाजपा संविधान और लोकतांत्रिक प्रणाली को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है।
बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान भटका रही भाजपा
राहुल गांधी ने कहा, इस बार के लोकसभा चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं। बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और महंगाई दूसरा सबसे बड़ा है, लेकिन भाजपा इन दोनों से ही ध्यान भटकाने में लगी है। उन्होंने कहा कि न तो प्रधानमंत्री और न ही भाजपा इन मुद्दों पर बात करती है। इन्हें 150 सीटें मिलेंगी।
भाजपा की हर बात झूठी, हर वादा झूठा : अखिलेश
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, कि भाजपा की हर बात झूठी निकली और उनके सभी वादे झूठे निकले। न तो किसान की आय दोगुनी हुई और न ही नौजवानों को रोजगार मिला। विकास के जो सपने दिखाए गए थे वे भी अधूरे हैं। इनका जो नैतिकता का बुलबुला था वह भी टूट गया। चुनावी बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया। भाजपा सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। न केवल भ्रष्टाचारियों को ले रहे हैं, बल्कि भ्रष्टाचारियों ने जो कमाया है उसको भी अपने साथ रख रहे हैं। जो डबल इंजन का दावा करते रहे उनकी होर्डिंग देखिए, अब डबल नहीं अकेले दिखाई देते हैं।