लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सर्विसेज परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। सिविल सर्विस परीक्षा-2023 में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने देश में पहला स्थान हासिल किया है। आदित्य का परिवार आईआईएम रोड स्थित एल्डिको सिटी में रहता है। आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव कैग में आडिट अधिकारी हैं। इससे पहले आदित्य ने यूपीएससी-2022 परीक्षा में 236वीं रैंक प्राप्त की थी। वह इन दिनों वह भारतीय पुलिस सेवा अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। आदित्य को यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है।

कानपुर आईआईटी से किया बीटेक-एमटेक

सीएमएस अलीगंज से स्कूली शिक्षा के बाद आईआईटी कानपुर से बीटेक-एमटेक की पढ़ाई की। बेंगलुरू की एक आईटी कंपनी में नौकरी भी की। कंपनी की ओर से कुछ दिनों अमेरिका में तैनात रहे। वर्ष 2021 में नौकरी छोड़ने का फैसला लिया और वापस लखनऊ आ गए। पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली। दूसरे प्रयास में 2022 में 236 रैंक हासिल की और आईपीएस में चयन हुआ। कैडर पश्चिम बंगाल आवंटित किया गया। इन दिनों आदित्य पुलिस अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं। यूपीएससी का परिणाम आने के बाद आदित्य ने मां आभा श्रीवास्तव को वीडियो कॉल कर जानकारी दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *