गोरखपुर, अभिव्यक्ति न्यूज। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दोपहर में श्रीरामनवमी के महापर्व पर विधि विधान से भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर मंदिर परिसर प्रभु श्रीराम के भजनों से गुंजायमान रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभु श्रीराम के विग्रह की आरती उतारी और झूला झुलाया। इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीराम से लोकमंगल की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने प्रभु श्रीराम के विग्रह की आरती उतारी, झूला झुलाया
चैत्र (वासंतिक) नवरात्र की नवमी तिथि पर गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन का अनुष्ठान पूर्ण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर स्थित राम दरबार पहुंचे। यहां प्रतिष्ठित विग्रहों का पूजन किया और आरती उतारी। इसके बाद वह मंदिर परिसर के ओपन एयर थिएटर के मंच पहुंचे। यहां दोपहर के बारह बजते ही उन्होंने पालने में विराजमान प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप के विग्रह की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की। प्रभु विग्रह को तिलक लगाने और माल्यार्पण करने के बाद आरती उतारी। पूजन का अनुष्ठान पूर्ण करने के साथ सीएम योगी ने बाल स्वरूप भगवान को पालने में झुलाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम से लोकमंगल की प्रार्थना की। रामोत्सव के कार्यक्रम में काशी से पधारे जगद्गुरु स्वामी संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा व अनेक भक्त उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड : मुख्यमंत्री धामी ने दुर्गा नवमी पर कन्या पूजन कर प्रदेशवासियों के लिए मांगी सुख-समृद्धि