नई दिल्ली। फ्रांस में आयोजित 77वें कान्स फिल्म महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन काले और सुनहरे रंग के गाउन में रेड कार्पेट पर नजर आईं। उनके हाथ पर प्लास्टर चढ़ा है, इसके बावजूद वे जलवा बिखेरती नजर आईं। उन्होंने हॉलीवुड दिग्गज फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की फिल्म मेगालोपोलिस के प्रीमियर में हिस्सा लिया। उनके गाउन की डिजाइनिंग फाल्गुनी एवं शेन पीकॉक ने की। ऐश्वर्या पिछले दो दशक से कान फिल्म महोत्सव में शामिल हो रही हैं। ऐश्वर्या के अलावा कियारा आडवाणी, शोभिता धूलिपाला और अदिति राव हैदरी सहित भारतीय फिल्म जगत की कई हस्तियों के कान फिल्मोत्सव में शामिल होने की उम्मीद है।

महोत्सव में छा गईं गायिका सुनंदा शर्मा
पंजाबी सूट में रेड कार्पेट पर पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा का अलग अंदाज दिखा। साथ में उन्होंने नथ और मांगटीका भी पहना था। उन्होंने भारत पर्व में अपना प्रदर्शन भी दिया। पहली बार महोत्सव में पहुंची गायिका ने कहा, ‘अपनी संस्कृति और जड़ों का प्रतिनिधित्व करना एक अविश्वसनीय सम्मान है। मुझे उम्मीद है कि यह क्षण दूसरों को अपनी विरासत को अपनाने और गर्व से जश्न मनाने के लिए प्रेरित करेगा।’


इन भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी
वैश्विक मंच पर स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को श्याम बेनेगल की फिल्म मंथन की स्क्रीनिंग होगी। मंथन में दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल ने अभिनय किया है। इस साल महोत्सव में क्लासिक श्रेणी में यह फिल्म दिखाई जाएगी। इसके अलावा संजय सूरी की फिल्म अवनी की किस्मत की भी स्क्रीनिंग होगी। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह वन्य जीवों की सुरक्षा के विषाय पर बनाई गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *