मुरादाबाद, अभिव्यक्ति न्यूज: मेरठ के सरधना से भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम रविवार को कहा कि अगर इसी तरह बंटते रहे और संगठित नहीं हुए तो एक दिन ऐसा आएगा कि क्षत्रिय समाज विलुप्त हो जाएगा। आप लोग पहले की तरह संगठित हो गए तो एक बार फिर से अखंड भारत पर क्षत्रियों का राज होगा। भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से रविवार को आयोजित क्षत्रिय स्वाभिमान व हित चिंतन समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में क्षत्रिय समाज का नाम रोशन करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया।

भगवान श्रीराम ने भी क्षत्रिय मां की कोख से जन्म लिया

मूंढापांडे ब्लॉक के गांव भीतखेड़ा में रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने क्षत्रिय स्वाभिमान व हित चिंतन समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि अखंड भारत को बनाने में क्षत्रिय समाज का विशेष योगदान रहा है। देश के इतिहास में जितना नाम क्षत्रियों का रहा है, उतना किसी समाज का नहीं रहा, लेकिन, अब क्षत्रिय समाज अपनी पहचान खो रहा है। इसका कारण क्षत्रियों का संगठित न होना है। उन्होंने कहा कि क्षत्रियों द्वारा इतिहास में किए गए कार्य व उनके योगदान को बताने के लिए कोई नहीं आएगा। हमें खुद अपना इतिहास बताना होगा। मुगलों के दौर में महाराणा प्रताप ने अकबर से लड़ते हुए घास की रोटी खाकर गुजारा किया। मुगलों के आंतक से हमारी 16 हजार माताओं ने लोगों को बचाने का काम किया। क्षत्रिय समाज की महिमा ऐसी है कि भगवान राम ने भी क्षत्रिय मां की कोख से जन्म लिया।

अगर नहीं जागे तो मृत उठोगे, जीवित नहीं रहोगे

भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि हमारा समाज विलुप्त होता जा रहा है। इसकी वजह समाज का संगठित नहीं होना है। हमारे समाज के लोग सो रहे हैं, लेकिन, हमें उन्हें जगाना होगा। अगर नहीं जागे तो मृत उठोगे, जीवित नहीं रहोगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय हर समाज अपने समाज के लिए कहता है कि हमारे सांसद और विधायक होंगे, लेकिन हमारे समाज के लोग एक टिकट मांगने की हैसियत नहीं रखते हैं। संगीत सोम ने पूरे समाज के लोगों ने कहा कि आप पूरे साल अपने समाज के लिए कहीं मत जाओ और कुछ मत करो, लेकिन अगर साल में एक बार मैं आपको समाज के लिए पुकारुं तो सभी लोग एकत्र हो जाओ। उन्होंने कहा कि अगर हमारे समाज में कोई बुराई है तो उसे मंच से बिल्कुल मत कहो। उस बुराई को समाज के लोग बैठकर खत्म करने का काम करें। उन्होंने समाज में दहेज प्रथा और नशाखोरी को खत्म करने की सभी को शपथ दिलाई।

क्षत्रियों को आपसी मतभेद छोड़कर एक होना होगा : व्यस्त

विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि क्षत्रिय समाज के सभी लोगों को मतभेद छोड़कर एक होना होगा। उन्होंने कहा कि हम क्षत्रिय जाति से हैं और धर्म है कि हम अपनी जाति के लोगों के साथ मिलकर रहें। क्षत्रियों ने जो भी काम किया है वह हमेशा इतिहास में लिखा गया है, लेकिन, दुर्भाग्य की बात है कि क्षत्रियों के लिए किसी ने कुछ नहीं किया। वहीं कुंदरकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और भाजपा नेता रामवीर सिंह ने समाज से संगठित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज में नशे की लत को खत्म करना होगा। शराब और मांस क्षत्रियों का जलपान व भोजन नहीं था, लेकिन आज हमारे समाज के लोग सबसे ज्यादा इसमें लगे है। इसलिए हमें समाज से नशे को खत्म करना होगा।

इसे भी पढ़ें: बिगड़े बोल : कानून के दायरे में काम नहीं करेंगे तो अधिकारियों को जूते से पिटवाऊंगा : संगीत सोम

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *