मुरादाबाद, अभिव्यक्ति न्यूज। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी होटल कारोबारी के घर की नौकरानी ने धीरे-धीरे करके बड़ा दांव मार लिया। नौकरानी ने अपने पति के साथ मिलकर मालिक के घर से लगभग 70 लाख रुपये से ज्यादा के जेवर और नकदी चोरी करके लाखों रुपये का अपना घर खड़ा कर लिया। मालिक को घर में धीरे-धीरे हो रही चोरी का तब अहसास हुआ जब कई सारे जेवर और कीमती सामान गायब मिले। इसके बाद होटल कारोबारी ने सिविल लाइन्स में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने नौकरानी, उसके पति और चोरी के जेवर खरीदने वाले सर्राफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नौकरानी के पास से 5.12 लाख रुपये नकद और लगभग 12 लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरात बरामद किए हैं।

सिविल लाइन्स पुलिस ने नौकरानी के साथ उसके पति और सर्राफ को दबोचा

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने रविवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आवास विकास कालोनी निवासी होटल कारोबारी जुहैब यार खान के घर से हुई लाखों रुपये की चोरी के बारे में खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि होटल कारोबारी की पत्नी कमर जायरा खान को 13 अक्टूबर को रिश्तेदारी में जाना था। इस पर वह पहनने के लिए आलमारी खोल कर गहने निकालने गईं तो सारे गहने गायब थे। इसके अलावा 10 लाख रुपये की नकदी भी गायब थी। इसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई थी। सिविल लाइंस पुलिस ने रविवार को कपूर कंपनी के पीछे रेलवे क्वार्टर में रहने वाली उनकी नौकरानी शीतल, उसके पति हरीश और उससे सोने के आभूषण खरीदने वाले कटघर के पीतलनगरी निवासी सुनार विनीत रस्तोगी उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया।

नौकरानी ने चुराये हैं 70 तोला सोने और तमाम चांदी के जेवर, 10 लाख रुपये भी

कमर जायरा खान ने आरोप लगाया कि कपूर कंपनी के पास रेलवे क्वार्टर निवासी शीतल उनके यहां कई साल से घरेलू नौकरानी के रूप में झाड़ू-पोछा और घर की साफ-सफाई का काम करती है। उन्होंने उन्होंने आरोप लगाया कि नौकरानी ने लगभग 70 तोला सोने के जेवर और 10 लाख रुपये नकदी के साथ ही चांदी का काफी सामान चोरी कर लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 5.12 लाख रुपये नकद, सोने की पेंडिल, दो नथ, एक जोड़ी कुंडल, सात अंगूठी, दो टीका, दो जोड़ी टॉप्स, पांच झुमकी, दो सोने की चेन, दो कंठी माला और एक चांदी का बड़ा कटोरा बरामद किया है। बरामद किए गए गहनों की कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

एक साल से नौकरानी कर रही थी चोरी, बनवा लिया घर

होटल कारोबारी के घर पर सालों से काम करने वाली नौकरानी ने परिवार के लोगों का विश्वास जीत लिया था। आरोपी नौकरानी शीतल ने बताया कि कारोबारी के घर में काफी मात्रा में सोने-चांदी के गहने और नकदी रखी रहती थी। इसे देखकर उसे लालच आ गया। इसके बाद वह बीते एक साल से धीरे-धीरे करके वहां से गहने और नकदी चोरी करने लगी। पति हरीश की मदद से कटघर के पीतलनगरी निवासी सुनार विनीत रस्तोगी उर्फ बन्टी को बेच कर पैसे ले लेती थी। पीड़िता ने यह भी बताया कि चोरी किए गए पैसों और गहनों को बेचने से मिले पैसों से उसने बंगला गांव में प्लॉट खरीद कर मकान भी बनवा लिया है। चोरी के पैसे से ही पति ने बाइक भी खरीद ली थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *