ढाका। बांग्लादेश के आम चुनाव में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया और लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। हसीना की पार्टी ने 300 में 223 सीट हासिल कीं। वह पांचवी बार बांग्लादेश के पीएम पद पर काबिज होंगी। जीत के बाद हसीना ने कहा, भारत बांग्लादेश का एक घनिष्ठ मित्र है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शेख हसीना को जीत पर बधाई दी है।

छिटपुट हिंसा और मुख्य विपक्षी दल के बहिष्कार के बीच हुए चुनाव

छिटपुट हिंसा और मुख्य विपक्षी दल दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) तथा उसके सहयोगियों के चुनाव के बहिष्कार के बीच मतदान हुआ। एक उम्मीदवार के निधन के कारण 299 सीट पर चुनाव हुए थे, इस सीट पर मतदान बाद में होगा। संसद में मुख्य विपक्षी दल जातीय पार्टी को 11, बांग्लादेश कल्याण पार्टी को एक और स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 62 सीट पर जीत दर्ज की। जातीय समाजतांत्रिक दल और वर्कर्स पार्टी ऑफ बांग्लादेश ने एक-एक सीट जीतीं। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 12वें आम चुनाव के नतीजों में अवामी लीग पार्टी को विजेता घोषित किए जाने के बाद अपनी पार्टी के नेताओं और समर्थकों को कोई भी विजय जुलूस आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया है।

सांसद के रूप में हसीना का आठवां कार्यकाल
अवामी लीग पार्टी की प्रमुख हसीना (76) ने गोपालगंज-तृतीय सीट पर भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की। संसद सदस्य के रूप में यह उनका आठवां कार्यकाल है। हसीना 2009 से सत्ता पर काबिज हैं और एकतरफा चुनाव में लगातार चौथी बार जीत हासिल की है।

1991 में लोकतंत्र बहाली के बाद सबसे कम मतदान
1991 में लोकतंत्र की बहाली के बाद से ऐसा दूसरी बार है जब सबसे कम मतदान हुआ। फरवरी 1996 के विवादास्पद चुनावों में 26.5 प्रतिशत मतदान हुआ था जो कि बांग्लादेश के इतिहास में सबसे कम है। रविवार के चुनाव में दोपहर तीन बजे तक 27.15 प्रतिशत मतदान हुआ था और शाम चार बजे मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई। निर्वाचन आयोग ने कहा कि अंतिम गणना के अनुसार, कुल 41.8 फीसदी मतदान हुआ।

भारत को बताया भरोसेमंद दोस्त
जीत के बाद सोमवार को शेख हसीना ने एक बार फिर भारत को अपना भरोसेमंद मित्र बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय रूप से कई समस्याओं का समाधान किया है। हसीना ने समय-समय पर भारत द्वारा की गई मदद को लेकर आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि 1971 में भी भारत ने हमारी बड़ी मदद की थी। 1975 में जब हमारे परिवार की हत्या की गई, तब भी भारत हमारे साथ खड़ा था, भारत के साथ हमारे अद्भुत रिश्ते हैं। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में उनकी सरकार का मुख्य फोकस आर्थिक प्रगति पर होगा। पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी और श्रीलंका के पूर्व प्रधान मंत्री सिरीमावो भंडारनायके जैसे वैश्विक नेताओं से तुलना किए जाने पर, हसीना ने कहा, वे बहुत महान महिलाएं हैं। मैं नहीं हूं, मैं बेहद सरल और आम इंसान हूं।

पीएम मोदी ने फोन कर शेख हसीना को दी जीत की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बांग्लादेश की अपनी समकक्ष शेख हसीना को फोन कर जीत की बधाई दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर पीएम मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी। मैं बांग्लादेश के लोगों को भी सफल चुनाव के लिए बधाई देता हूं। हम बांग्लादेश के साथ अपनी स्थायी और जन-केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *