संतकबीरनगर। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पर कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव में रविवार की देर रात शादी समारोह के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में कैबिनेट मंत्री की नाक पर चोट आई है। मंत्री के समर्थकों ने एक हमलावर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घायल मंत्री को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां मंत्री के पुत्र और सांसद प्रवीण निषाद तथा तीनों विधायक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
पुलिस के अनुसार यूपी सरकार के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद अपने कुछ समर्थकों के साथ खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव के रहने वाले हरिराम निषाद की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए रविवार रात करीब 12 बजे पहुंचे। आरोप है कि मोहम्मदपुर कठार गांव के राधेश्याम यादव और कुछ अन्य लोगों ने अचानक मंत्री के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद उनके समर्थकों और स्टाफ के लोगों ने बीच-बचाव किया। स्टाफ के लोग घायल मंत्री को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। सूचना पर कैबिनेट मंत्री के बेटे सांसद प्रवीण निषाद, खलीलाबाद विधायक अंकुर राज तिवारी, मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी और धनघटा विधायक गणेश चौहान तमाम कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर धरना शुरू कर दिया। अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसपी सत्यजीत गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
पीएसी का जवान और प्रधान समेत आठ नामजद
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर हमले के मामले में पुलिस ने पीएसी के जवान और ग्राम समेत आठ नामजद और कुछ अज्ञात पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मंत्री के पीएसओ विनोद कुमार यादव ने प्रधान राधेश्याम यादव, जय प्रकाश यादव उर्फ कवि, दुर्विजय यादव, पीएसपी के जवान अभिषेक यादव, सुरेंद्र यादव, गजेंद्र यादव, सुभाष यादव, दुर्गविजय यादव और कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया है। इनमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
समाजवादी पार्टी के गुंडों ने किया हमला : संजय निषाद
मंत्री संजय निषाद ने सोमवार दोपहर बाद बंगला ताल के पास स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता की। इसमें उन्होंने बताया कि वह अपने कार्यकर्ता की बेटी की शादी में शामिल होने मोहम्मदपुर कठार गांव गए थे। आरोप लगाया कि वहां 20-25 की संख्या में समाजवादी पार्टी के गुंडों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उन्हें चोटें आई और वह बेहोश हो गए। यह समाजवादी पार्टी का षड्यंत्र है।
कैबिनेट मंत्री के हमले में चार आरोपी गिरफ्तार
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मंत्री डॉ. संजय निषाद पर हुए हमले के मामले में आठ नामजद और कुछ अज्ञात पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। नामजद आरोपी दुर्विजय यादव को मंत्री के समर्थकों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। वहीं सुभाष यादव, गजेंद्र यादव और सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मंत्री पर हमले की निष्पक्ष जांच कराई जाए : जिलाध्यक्ष
मंत्री के आरोप के जवाब में सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने कहा कि उनकी पार्टी में कोई गुंडा नहीं है। वह चुनाव हार रहे हैं, इसलिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। वहीं सपाइयों ने एसपी को ज्ञापन देकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।