मुरादाबाद, अभिव्यक्ति न्यूज। यूपी के मुरादाबाद में थाना गलशहीद इलाके में बुधवार की रात लगभग 11 बजे कार सवार युवक ने पांच सौ रुपये का नोट देकर कुछ सामान मंगाने के बहाने किशोर को अगवा करने की कोशिश की। किशोर की मानें तो आरोपी युवक ने गोली मारने की धमकी देकर जबरन कार में बैठाने की कोशिश की। उसका इरादा किशोर के साथ कुछ गंदा काम करने का था। जबरदस्ती करने पर किशोर ने शोर मचाकर परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। इस पर परिवार के लोग और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए और कार सवार युवक को दबोच लिया। पहले युवक की जमकर पिटाई की और फिर कार में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाया और उसे थाने पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। युवक रामपुर का बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर कार की आग बुझाई। पुलिस का दावा है कि युवक रामपुर का है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी बोला, कार में बैठ जा नहीं तो मार दूंगा गोली
पुलिस के अनुसार भीड़ द्वारा पकड़े गया युवक वैगन आर कार में सवार था। उसने अपनी कार खड़ी करके किशोर को जबरन कार में बैठाने की कोशिश करने लगा। किशोर के इनकार करने पर धमकाते हुए कहा कि चुपचाप कार में बैठ जा नहीं तो गोली मार दूंगा। इस पर किशोर सहम गया और शोर मचाकर अपने परिवार वालों को सूचना दी। किशोर का शोर सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई और कार सवार युवक को पकड़ कर धुनाई शुरू कर दी। इस दौरान उधर से गुजर रहे दो सब इंस्पेक्टर ने किसी तरह आरोपी युवक को बचाया और अपने साथ ले गए।
भीड़ ने आरोपी की कार फूंक डाली
पिटाई के दौरान आरोपी युवक लगातार अपने कृत्य की लोगों से माफी मांगता रहा, लेकिन भीड़ का गुस्सा इतने से ही शांत नहीं हुआ। पुलिस के युवक को ले जाने के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क किनारे खड़ी आरोपी की वैगन आर कार में आग लगा दी। कार से तेज लपटें उठती देखकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर बमुश्किल आग पर काबू पाया। दमकल कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
गलत काम करने के इरादे से ले जा रहा था युवक
पुलिस का दावा है कि आरोपी युवक किशोर के साथ गलत काम करने के इरादे से अगवा करने की कोशिश कर रहा था। पहले उसने लालच देने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार कार सवार युवक ने एक किशोर को पांच सौ रुपये का नोट देकर पास की दुकान से कुछ सामान लाने को कहा। किशोर जब सामान ले आया तो उससे कार में बैठने को कहा, साथ ही कहा कि चलो कुछ करते हैं। इस पर वह किशोर भाग गया। इस दौरान आरोपी ने दूसरे किशोर को पकड़कर उसे जबरन कार में बैठाने की कोशिश करने लगा। कार में बैठने का विरोध करने पर किशोर को गोली मारने की भी धमकी दी।
रामपुर का है आरोपी युवक, पुलिस ने दर्ज किया केस
किशोर को अगवा करने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया युवक रामपुर का निवासी है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में युवक ने अपना नाम नसीर अहमद बताया और वह रामपुर जनपद के टांडा का रहने वाला है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और उससे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था।