मुरादाबाद, अभिव्यक्ति न्यूज। योगी सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ चौतरफा लड़ाई जारी है। जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए 50 हजार की घूस लेते हुए पकड़े गए एसडीएम ठाकुरद्वारा के स्टेनो सचिन कुमार को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही ठाकुरद्वारा एसडीएम मनी अरोड़ा को भी हटा दिया है। उन्हें फिलहाल कहीं चार्ज नहीं दिया गया है। अपर नगर मजिस्ट्रेट रही प्रीति सिंह को एसडीएम ठाकुरद्वारा बनाया गया है।

विजीलेंस टीम ने पकड़ा था एसडीएम का स्टेनो

एसडीएम ठाकुरद्वारा मनी अरोड़ा के स्टेनो को विजीलेंस बरेली की टीम ने 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोचा था। आरोपित स्टेनो सचिन ने शिकायतकर्ता के पिता सुखवीर सिंह की कृषि भूमि को गैर कृषि में दर्शाने के एवज में रिश्वत ली थी। विजीलेंस टीम की कार्रवाई के बाद से ही जिला प्रशासन में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। इसके बाद कड़ी प्रशासनिक की उम्मीद की जा रही थी।

डीएम ने किया प्रशासनिक फेरबदल, चार एसडीएम बदले

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल किया। इसमें चार एसडीएम के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राम मोहन मीणा को एसडीएम कांठ बनाया गया है। तहसील कांठ में तैनात एसडीएम अजय कुमार मिश्र को एसीएम द्वितीय बनाया गया है। ठाकुरद्वारा एसडीएम मनी अरोरा के स्थान पर एसीएम प्रथम प्रीति सिंह को तैनाती दी गई है। एसीएम द्वितीय संत दास पंवार को एसीएम प्रथम के पद पर तैनात किया गया है। एसडीएम मनी अरोरा को किस पद पर भेजा गया है, इसकी जानकारी आदेश में नहीं दी गई है।

इस खबर को भी पढ़ें: Big news : योगी सरकार की कार्रवाई जारी, दो पीसीएस अफसर निलंबित

Spread the love
One thought on “भ्रष्टाचार पर वार : एसडीएम ठाकुरद्वारा हटाई गईं, घूसखोर स्टेनो निलंबित”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *