मुरादाबाद, अभिव्यक्ति न्यूज। महानगर के सिविल लाइन्स क्षेत्र के नामचीन स्कूल की शिक्षिका कीआर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) के माध्यम से अश्लील फोटो बनाने वाले स्कूल के ही नवीं कक्षा के आरोपी दोनों छात्रों को स्कूल प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही शिक्षिका की फोटो वायरल करने में शामिल अन्य छात्रों की भूमिका की जांच करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है। कमेटी सोमवार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद ही अन्य छात्रों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर फैसला लिया जाएगा।
कक्षा नौ के दो छात्रों ने अश्लील फोटो किए थे वायरल
स्कूल के कक्षा नौ के दो छात्रों ने अपने ही स्कूल की एक शिक्षिका की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल करके अश्लील फोटो बनाए और इंस्टाग्राम तथा स्कूल के अन्य छात्रों के साथ बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिए। शिक्षिका ने इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को दी। प्रधानाचार्य ने जब आरोपी छात्रों को फटकार लगाई तो उन्होंने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपी छात्रों ने बताया कि वे लोग व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील चैटिंग करने के अलावा अश्लील फोटो भी शेयर करते थे। छात्रों ने बताया कि उन्होंने स्कूल की अन्य शिक्षिकाओं और छात्राओं की भी अश्लील फोटो बनाई थीं, लेकिन बाद में डिलीट कर दीं।
स्कूल के ही एक छात्र ने दी थी शिक्षिका को जानकारी
अश्लील फोटो वायरल होने की जानकारी नौंवी कक्षा के ही एक छात्र ने शिक्षिका को दी थी। छात्र ने 25 सितंबर को शिक्षिका को बताया कि दूसरे व्हाट्सएप ग्रुप के छात्रों ने उनके अश्लील फोटो बना लिए हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इससे शिक्षिका बेहद तनाव में आ गई। स्कूल प्रशासन को जब इसकी जानकारी हुई कि छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल करके अन्य शिक्षिकाओं और छात्रों की भी अश्लील फोटो बनाई है तो सभी सकते में आ गए। इसके बाद शिक्षिका ने आरोपी छात्रों के खिलाफ सिविल लाइन्स थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। शिक्षिका ने कहा था कि वह बेहद तनाव में है।
प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा, छात्रों की कराई जाएगी काउंसिलिंग
स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य ने स्वीकार किया कि कक्षा नौ के दो छात्रों की अशोभनीय हरकत की जानकारी मिलने के बाद आरोपी दोनों छात्रों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही स्कूल के अन्य छात्रों और उनके अभिभावकों की काउंसिलिंग भी कराई जा रही है। इसके लिए छोटे-छोटे ग्रुप बनाए गए हैं और उसी के अनुसार अभिभावकों को छात्रों के साथ बुलाया जा रहा है। काउंसिलिंग के लिए विशेषज्ञों की की मदद ली जा रही है। घटना की जांच के लिए बनाई समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी छात्र पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों के फोन का करते थे इस्तेमाल
शिक्षिका के अश्लील फोटो बनाने के आरोपी दोनों छात्रों के अभिभावकों को जब घटना की जानकारी देकर स्कूल बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि उनके बच्चों के पास तो कोई फोन ही नहीं है। ऐसे में वह इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकते हैं। शिक्षकों ने जब अभिभावकों के सामने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि स्कूल कार्य करने के बहाने अभिभावकों का फोन लेते थे और रात नौ बजे सभी छात्र उस ग्रुप से जुड़ते थे। शिक्षकों ने अपने सामने व्हाट्सएप ग्रुप खुलवाया तो उसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से बनाए गए शिक्षिका के फोटो सबके सामने आ गए।
शिक्षिका की छात्रों से टोका-टाकी बना नाराजगी की वजह
शिक्षिका के अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने के मामले में अब तक की जांच में सामने आया है कि शिक्षिका द्वारा गलतियों पर टोके जाने से नाराज होकर छात्रों ने इस घटना को अंजाम दिया। स्कूल प्रशासन का कहना है कि पीड़ित शिक्षिका अपने बच्चों की पढ़ाई के प्रति बहुत गंभीर और समर्पित हैं। वह बार-बार छात्रों को नसीहत देती थीं और बच्चों के व्यवहार को लेकर चौकन्ना रहती हैं। यदि कोई बच्चा पढ़ाई में बेहतर नहीं कर पाता था तो वह बच्चे के अलावा अभिभावकों से भी इसकी चर्चा करती हैं। घटना के बाद जब बच्चों से स्कूल में पूछताछ की गई तो उन्होंने बिना किसी झिझक के स्वीकार कर लिया कि मैम हर बात पर टोकती थीं, इसलिए उनके अश्लील फोटो बना दिए।
इसे भी पढ़ें : शर्मनाक: मुरादाबाद के नामचीन स्कूल के नौवीं के दो छात्रों ने शिक्षिका की AI से अश्लील फोटो बनाकर की वायरल