मुरादाबाद। मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव की इनोवा में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, उनका पीए और गनर समेत पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए दिल्ली रोड स्थित टीएमयू में भती कराया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त कारों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाकर ट्रैफिक सामान्य कराया।

शाहजहांपुर में बैठक करके लौट रहे थे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम (66 वर्ष) सोमवार को शाहजहांपुर से पार्टी कार्यालय में बैठक लेने दिल्ली लौट रहे थे। मुरादाबाद में उन्हें मेयर विनोद अग्रवाल के घर भी रुकना था। कार को दिल्ली निवासी चालक साहब सरन चला रहा था। भाजपा नेता के गनर और पीए भी कार में बैठे थे। रात करीब 8:30 बजे उनकी कार हाईवे बाईपास पर कुन्दरकी थाना क्षेत्र में ऊंचाकानी गांव के सामने गागन नदी पुल के पास पहुंची तभी पीछे से आई तेज रफ्तार दूसरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि भाजपा नेता की इनोवा डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी पटरी पर जाकर एंगल से टकरा कर रुकी। इस दौरान इनोवा की खिड़की खुल गई और दुष्यंत गौतम सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को टीएमयू में भर्ती कराया

हादसे की सूचना पर थोड़ी देर में ही एसएचओ कटघर तेजवीर सिंह और एसएचओ कुन्दरकी संजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मेयर विनोद अग्रवाल भी वहां पहुंच गए। आनन-फानन में घायल भाजपा नेता को दिल्ली रोड पाकबड़ा स्थित टीएमयू ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनके रीढ़ की हड्डी की जांच की जा रही है। अन्य घायलों को भी मरहम-पट्टी करने के बाद छुट्टी दे दी गई। एसएचओ कुन्दरकी संजय कुमार ने बताया कि दोनों गाड़ियों को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाकर कब्जे में ले लिया गया है। अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी कार में सवार थे गाजियाबाद के ट्रांसपोर्टर
भाजपा नेता दुष्यंत गौतम की कार में जिस कार ने पीछे से टक्कर मारी है वह गाजियाबाद के मौलाना आजाद नगर रोड मंसूरी निवासी ट्रांसपोर्टर वाहिद अली की है। हादसे के समय वाहिद अली खुद ही कार चला रहे थे। उनके साथ डासना निवासी वसीम और हापुड़ निवासी अखलाक भी कार में सवार थे। वाहिद अली काशीपुर में अपने ट्रक को ठीक कराने के बाद घर लौट रहे थे। बताया गया कि बाईपास पर कुन्दरकी क्षेत्र में ऊचाकानी गांव के सामने भाजपा नेता के कार के आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया था। इससे भाजपा नेता के भी चालक ने अचानक ब्रेक लगाया था, जिससे पीछे आ रही वाहिद अली की कार उनकी कार से टकरा गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *