लखनऊ, अभिव्यक्ति न्यूज। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। लोकसभा चुनाव के दौरान इन सीटों से चुने गए विधायक सांसदी जीत गए थे। जीते सांसदों के विधायकी से इस्तीफा देने के चलते उत्तर प्रदेश विधानसभा की दस सीटों खाली हो गई थीं। भारत निर्वाचन आयोग ने इन दस विधानसभा सीटों में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर से नामांकन शुरू होंगे, जबकि 13 नवंबर को मतदान होगा। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव का प्रकरण हाईकोर्ट में लंबित होने के कारण इस सीट के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है।
मुरादाबाद की कुंदरकी समेत इन सीटों पर होगा उपचुनाव
निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव कराया जाएगा। इनमें मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा भी शामिल है। भारतीय निर्वाचन आयोग के घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद जिले की गाजियाबाद, अलीगढ़ की खैर (आरक्षित-अनुसूचित जाति), मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी और मिर्जापुर जिले की मझवां सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे। कार्यक्रम जारी होते ही उपचुनाव वालों जिलों में प्रशासन सक्रिय हो गया है।
मुरादाबाद समेत उपचुनाव वाले सभी जिलों में आचार संहिता लागू
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि उपचुनाव वाले सभी जिलों मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर और मिर्जापुर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। संबंधित जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को आचार संहिता का पालन कराने और निष्पक्ष चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के बाद जिलों में प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय हो गई है और आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए सख्ती शुरू कर दी है। इसके साथ पुलिस भी अपराधियों पर नकेल लगाने को सक्रिय हो गई है।
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव का ये है कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसी दिन से जिलों में नामांकन शुरू होंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। 25 नवंबर के पहले निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
इसे भी पढ़ें : आह्वान : अब भी संगठित नहीं हुए तो विलुप्त हो जाएगा क्षत्रिय समाज : संगीत सोम