मुरादाबाद, अभिव्यक्ति न्यूज। विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले फायर ब्रांड नेता और सरधना से भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने रविवार को मुरादाबाद में भी खुले मंच से विवादित बोल बोलकर माहौल को गर्मा दिया। मूंढापांडे के भीत खेड़ा गांव में आयोजित क्षत्रिय स्वाभिमान और हित चिंतन समारोह में अधिकारियों को पब्लिक के हाथों जूतों से पिटवाने की बात कह डाली। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी कानून के दायरे में और सही ढंग से काम नहीं करेंगे तो वह उन्हें पब्लिक के हाथों से जूतों से पिटवाएंगे।
कहा-वह अपने बयान पर कायम नहीं उससे आगे की बात कह रहे हैं
पूर्व विधायक संगीत सोम रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से आयोजित क्षत्रिय स्वाभिमान और हित चिंतन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। जहां उन्होंने मंच से अपने एक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा एक अधिकारी को धमकाने का वीडियो वायरल है। इस पर एक पत्रकार से मुझसे पूछा कि आप का अधिकारी को धमकाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी जगह दूसरा नेता होता तो शायद कह देता कि ये मेरा वीडियो है ही नहीं, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने कहा हां, मैंने धमकाया था और उस समय कम धमकाया था। मैं आज फिर इस मंच से कह रहा हूं कि अगर अधिकारी कानून के दायरे में रहकर और सही ढंग से काम नहीं करेंगे तो उन्हें पब्लिक के हाथों जूतों से पिटवाऊंगा।
दहेज प्रथा और मृत्य भोज पूरी तरह त्यागे क्षत्रिय समाज
सरधना से पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा की क्षत्रिय समाज के लोगों को दहेज प्रथा का पूरी तरह से त्याग करना चाहिए। क्षत्रिय समाज से मृत्यु भोज बंद किया जाए। सभी क्षत्रिय शराब समेत अन्य नशे से दूर रहें। क्षत्रिय समाज के सभी लोगों को यह संकल्प लेना होगा कि वह शराब और मांस का उपयोग नहीं करेंगे। समाज के लोग आपस में किसी से झगड़ा न करें। अगर समाज के लोग मेरे कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं तो मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि उन्हें कहीं- कोई दिक्कत नहीं होगी।