मुरादाबाद।
रामपुर यार्ड में रविवार की रात में सीमेंट लादकर रुद्रपुर जा रही मालगाड़ी के दो वैगन के पटरी से उतर गए। हादसे के कारण लखनऊ और काठगोदाम रेल रूट पूरी तरह ठप हो गया। इसके चलते रेल संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। रेलवने लखनऊ रेल रूट को रविवार की रात में लगभग सवा दो बजे बहाल कर दिया, लेकिन काठगोदाम रेल रूट 16 घंटे तक बाधित रहा। इससे इस रूट पर ट्रेनों का संचालन ठप रहा। काठगोदाम के लिए ट्रेनें बदले हुए रूट से चलाई गईं, जिससे बीच के स्टेशनों के यात्रियों को परेशानी उठानी।

रामपुर यार्ड में रविवार की रात में माडगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए। हादसे के कारण काठगोदाम रेल रूट 16 घंटे ठप रहा और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

रामपुर यार्ड के पास क्रास ओवर में हादसा होने के कारण लखनऊ और काठगोदाम रूट प्रभावित रहा। रेल कर्मियों ने मशक्कत करके हादसे के बाद लखनऊ रूट पर चार घंटे बाद रेल संचालन बहाल कर दिया, जबकि काठगोदाम रेल रूट को सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे फिट करार दिया गया। उधर, रेलवे ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *