मुरादाबाद, अभिव्यक्ति न्यूज। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सिविल लाइन्स क्षेत्र में स्थित एक नामचीन स्कूल के दो छात्रों ने AI (आर्टिफिशिल एंटेलीजेंस) का इस्तेमाल करके अपने ही स्कूल की शिक्षिका के फोटो को अश्लील बनाकर वायरल कर दिया। शिक्षिका को जब इसकी जानकारी हुई तो वह बेहद तनाव में आई। आरोपी छात्रों को जब उनकी इस शर्मनाक हरकत के लिए डांटा गया तो उन्होंने अन्य छात्राओं और शिक्षिकाओं की भी फोटो वायरल करने की धमकी दी। शिक्षिका ने कक्षा नौ में पढ़ने वाले दो छात्रों पर सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है।
इंस्टाग्राम पर अपनी अश्लील फोटो देखकर शिक्षिका के होश उड़े
पीड़ित शिक्षिका ने गुरुवार को सिविल लाइन्स थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि वह क्षेत्र के नामचीन स्कूल में पढ़ाती है। उसने और स्कूल की अन्य शिक्षिकाओं ने इंस्टाग्राम पर देखा कि उसके फोटो को AI के जरिये अश्लील बनाकर पोस्ट किया गया है। जब यह जानने की कोशिश की गई कि यह किसकी हरकत है तो पता चला कि स्कूल के ही दो छात्रों ने यह शर्मनाक हरकत की है तो उसके होश उड़ गए।
छात्रों ने डांटने पर और छात्राओं-शिक्षिकाओं की फोटो वायरल की धमकी दी
पीड़ित शिक्षिका की मानें तो जब उसने इस बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की तो पता चला कि उसी के स्कूल में ही कक्षा नौ में पढ़ने वाले दो छात्रों ने AI का इस्तेमाल करके उसके फोटो अश्लील बनाकर इंस्टाग्राम ही नहीं व्हाट्सएप पर छात्रों के अलग-अलग ग्रुप में वायरल किए हैं। परेशान शिक्षिका ने इस मामले की शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की। इसके बाद उन्होंने दोनों छात्रों को बुलाकर इस शर्मनाक हरकत के लिए डांट लगाई और पैरेंट्स से शिकायत की बात कही तो आरोपी छात्रों ने स्कूल की अन्य शिक्षिकाओं और छात्राएं की भी फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद शिक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिक्षिका बोली, वह बेहद तनाव में है
पीड़ित शिक्षिका बोली कि अश्लील फोटो वायरल होने के बारे में जब से उसे जानकारी हुई है, तब से वह बेहद परेशान है और तनाव में है। उसने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि आप मेरी पीड़ा समझिये। मैं बहुत तनाव में हूं। छात्रों ने मर्यादा की सभी हदें पार कर दी हैं। फोटो वायरल होने से उसकी और उसके परिवार की बहुत बदनामी हो रही है। पीड़िता ने पुलिस से यह भी मांग की है कि सोशल मीडिया से उसके फोटो हटवाए जाएं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल ने शिक्षिका की फोटो को इंस्टाग्राम और अन्य सोशल साइट से हटवाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।