देहरादून, अभिव्यक्ति न्यूज। सहकर्मी विधवा से दुष्कर्म और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोपी नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने मंगलवार को रामपुर के चाकू चौक से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले 23 दिन से पुलिस से आंख मिचौली खेल रहे मुकेश बोरा को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपने वकील से मिलने के लिए जा रहा था।

आउटसोर्स महिला कर्मचारी ने लगाया था रेप का आरोप

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का अध्यक्ष मुकेश बोरा मूलरूप से च्यूरीगाड़ ( नैनीताल) का रहने वाला है और हल्द्वानी में किराये के मकान में रह रहा है। दुग्ध संघ में आउटसोर्स पर काम करने वाली महिला ने एक सितंबर को लालकुआं कोतवाली में मुकेश बोरा और उसके ड्राइवर कमल बेलवाल के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी कच्ची नौकरी को पक्का करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और 12 वर्षीय बेटी से भी छेड़छाड़ की। लालकुआं कोतवाली पुलिस ने उसी दिन आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करती इससे पहले मुकेश फरार हो गया। तब से पुलिस की पांच टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही थीं।

फरारी के दौरान लगातार बदलता रहा ठिकाना

महिला से रेप और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा अपनी फरारी के दौरान लगातार ठिकाने बदलता रहा। पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि फरारी के दौरान मुकेश उत्तराखंड से भाग कर बरेली, नोएडा, फरीदाबाद, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई जगह रुका। वह अपनी गिरफ्तारी पर कोर्ट से स्टे लेने के लिए मंगलवार को वकील से मिलने जा रहा था। मुकेश की तलाश में लगी पुलिस टीमों ने मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों के जरिये ट्रैक करते हुए उत्तर प्रदेश के रामपुर में चाकू चौक से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने फरारी में मददगारों को भी बनाया आरोपी

उत्तराखंड पुलिस ने मुकेश बोरा को फरारी में मदद करने वाले परिवहन कर अधिकारी नंदन प्रसाद आर्या, उसकी नेत्री पत्नी आशा रानी निवासी मल्ली दीनी पहाड़पानी नैनीताल, कांग्रेसी नेता देवेंद्र चनौतिया निवासी नौकुचियाताल और प्रॉपर्टी डीलर सुरेन्द्र सिंह परिहार निवासी नैनीताल के खिलाफ भी कार्रवाई की है। पुलिस ने बोरा के चारों मददगार आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 249 के तहत कार्रवाई की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *