नई दिल्ली, अभिव्यक्ति न्यूज डेस्क। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी रणनीति तेज है। भाजपा और कांग्रेस जहां अपने गठबंधन में शामिल दलों के साथ सीटों की शेयरिंग पर चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं चुनाव जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश भी चल रही है। कांग्रेस ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर राहुल गांधी के साथ पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का फोटो शेयर किया। इसके बाद सियासी कयासबाजी का दौर शुरू हो गया। चर्चाएं शुरू हुईं कि क्या दोनों स्टार पहलवानों की राजनीति में एंट्री हो सकती है। क्या कांग्रेस दोनों को चुनाव मैदान में उतार सकती है।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हुए प्रदर्शन में दोनों रहे थे शामिल

भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ 2023 में यौन उत्पीड़न के आरोपों के विरोध में हुए प्रदर्शनों में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने भी प्रमुखता से हिस्सा लिया था। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया था और फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने पर उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। भाजपा के पूर्व सांसद के खिलाफ लगे पहलवानों के यौन शोषण के आरोप का मामला अभी कोर्ट में लंबित है।

कांग्रेस ने साधी चुप्पी, इंतजार करने को कहा

राहुल गांधी से विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की मुलाकात पर छिड़ी सियासी कयासबाजी को लेकर कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है। राहुल गांधी ने फोटो कैप्शन के रूप में सिर्फ इतना लिखा है कि भारत के लिए कई मेडल्स जीत कर देश को गौरवान्वित करने वाले पहलवानों विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से आज मुलाकात और बातचीत हुई। इसके आगे बातचीत का कोई ब्योरा नहीं दिया गया है।

कांग्रेस ने 66 सीटों पर नाम तय किए, ऐलान बाकी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने 90 में से 66 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगा दी है। हालांकि, नामों का ऐलान अब तक नहीं किया गया है। उम्मीद है कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची एक-दो दिन में जारी हो सकती है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर पांच अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती आठ अक्तूबर को होगी। एआईसीसी महासचिव और हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि गुरुवार तक स्थिति साफ हो सकती है।

इसे भी पढ़ें : CVC Report : भ्रष्टाचार की सर्वाधिक शिकायतें रेलवे के खिलाफ, जानें और विभागों की शिकायतों का हाल

Spread the love
One thought on “हरियाणा चुनाव : पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की राजनीतिक एंट्री को लेकर कयासबाजी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *