लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पर बोलते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेटर्स समिट के माध्यम से प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट हर जगह होते थे, मगर यूपी ने इस दिशा में एक बड़ी लकीर खींची है। सीएम योगी ने अपने आवास पर उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने में मदद करने वालों के साथ मुलाकात की।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने में मदद करने वालों से शुक्रवार को लखनऊ स्थित अपने आवास पर मुलाकात करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज देश दुनिया के निवेशक यूपी में आना चाहते हैं। इन्वेस्टर्स समिट से मिले निवेश से 1 करोड़ 10 लाख नौजवानों को सीधे सीधे यूपी में नौकरी मिलेगी। यूपी के नौजवानों को नौकरी ढूंढने के लिए कहीं जाना नहीं होगा, बल्कि दुनिया यूपी नौकरी ढूंढने आएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *