अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद लेने के बाद दो किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। रोड शो में अयोध्या के लोगों के साथ ही देश-दुनिया से रामलला के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु भी शामिल रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किलोमीटर के रोड शो में सड़क के दोनों किनारों पर आम लोगों का हुजूम उनके स्वागत में खड़ा नजर आया। फूलों से सजे रथ पर सवार पीएम मोदी ने स्वागत को आए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। उनके साथ रथ पर सवार सीएम योगी आदित्यनाथ, फैजाबाद सांसद और भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने कमल का एलईडी युक्त फूल दिखा कर लोगों से वोट अपील की।
रामपथ पर बड़ी संख्या में साधु-संत रहे मौजूद
रोड शो के दौरान रामपथ पर बड़ी संख्या में आए साधु संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फूलों की वर्षा कर उनकी हौसला अफजाई की। शानदार स्वागत से प्रफुल्लित मोदी ने भी गर्मजोशी से उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस बीच जय श्रीराम और मोदी-योगी के उद्घोष से रामपथ गूंज उठा। रात नौ बजे लता चौक पर उनका रोड शो समाप्त हुआ।
मोदी ने रोड शो के पहले लिया रामलला का आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम लगभग पौने सात बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरकर रामलला के दर्शन के लिए सीधे राममंदिर की ओर रुख किया। मोदी ने लगभग साढ़े सात बजे श्रीरामजन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 11 से मंदिर में प्रवेश कर फूलों की आरती करके रामलला की विधिवत पूजा-अर्चना की। लगभग 15 मिनट तक गर्भगृह में प्रार्थना के बाद प्रधानमंत्री नए निकास द्वार से बाहर आए। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ उनका स्वागत किया। तय समय से 45 मिनट देरी से राममंदिर के मुख्य गेट पर खड़े रथ पर सवार होकर प्रधानमंत्री ने आठ बजे अपना रोड शो शुरू किया।
रामपथ पर दोनों किनारे से बरसते रहे फूल
रोड शो शुरू होने के पहले ही हजारों की संख्या में साधु-संत,श्रद्धालु वहां प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए जमा हो गए थे। रोड शो शुरू होते ही बिड़ला गेट के सामने बने सांस्कृतिक मंच से कलाकारों ने उनका स्वागत किया। आगे-आगे महिलाओं का एक दल उनके साथ चल रहा था। पुष्पवर्षा के बीच जैसे-जैसे उनका रथ आगे बढ़ रहा था वैसे-वैसे लोगों का जोश भी परवान चढ़ रहा था। ढोल नगाड़ों के बीच उत्साहित लोग जश्न मना कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे।