सूरत। लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित होने से पहले ही भाजपा का जीत का खाता खुल गया है। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने और अन्य सभी प्रत्याशियों के अपने नामांकन पत्र वापस लेने के बाद भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा की यह पहली निर्विरोध जीत है। सूरत के जिला कलेक्टर और चुनाव अधिकारी सौरभ पारधी ने मुकेश दलाल को सांसद का प्रमाण पत्र सौंप दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन पत्र हो गया था खारिज
सूरत लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन पत्र रविवार को खारिज कर दिया गया था, क्योंकि उनके तीनों प्रस्तावकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए एक हलफनामे में दावा किया था कि उन्होंने उनके नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। सूरत से पार्टी के वैकल्पिक उम्मीदवार सुरेश पडसाला का नामांकन पत्र भी अमान्य करार दिया गया। सूरत जिला चुनाव कार्यालय के अनुसार दलाल को छोड़कर सूरत लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी आठ उम्मीदवारों ने अंतिम दिन अपना नाम वापस ले लिया, जिनमें चार निर्दलीय, तीन छोटे दलों के और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्यारेलाल भारती शामिल हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा- प्रधानमंत्री को पहला कमल भेंट
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सूरत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला कमल भेंट किया है। उन्होंने मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी दलाल को बधाई दी है।
नामांकन रद करने के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देगी कांग्रेस
कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि नीलेश कुम्भाणी का नामांकन भाजपा के इशारे पर रद किया गया। पार्टी ने कहा कि वह इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देगी।