बेतालघाट (नैनीताल)। नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक क्षेत्र के मल्लागांव में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। नेपाल मूल के मजदूरों को टनकपुर ले जा रही बोलेरो जीप गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक सहित आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार दो लोग गंभीर घायल भी हुए हैं। पुलिस ने रात करीब 12 बजे तक रेस्क्यू कर सभी आठ मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं। दोनों घायलों को एंबुलेंस से हायर सेंटर भेजा गया है।
बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि बेतालघाट क्षेत्र के ऊंचाकोट से सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे नेपाल मूल के मजदूर एक बोलेरो जीप बुक कराकर टनकपुर के लिए रवाना हुए थे। मल्लागांव के पास पहुंचने पर चालक वाहन पर अपना अचानक नियंत्रण खो बैठा और वाहन करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों से हादसे की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एंबुलेंस को सूचित कर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव का काम शुरू किया गया।
अंधेरा होने से राहत और बचाव कार्य में आई बाधा
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कत आई, लेकिन रात करीब 12 बजे तक बोलेरो के चालक बेतालघाट निवासी 38 वर्षीय राजेंद्र कुमार समेत सभी आठ शव खाई से निकाल लिए गए। उन्होंने बताया कि नेपाल के ये मजदूर अपने गांव जाने के लिए टनकपुर के लिए निकले थे। ये सभी बेतालघाट में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे। एसओ ने बताया कि इसके अलावा हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें खाई से निकालकर एंबुलेंस से हायर सेंटर भेजा गया है। दुर्घटना में मृत मजदूरों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। एसओ ने बताया कि देर रात मल्लागांव के ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू कार्य में पुलिस को पूरा सहयोग किया।