बांदा। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के पांच घंटे बाद बांदा जेल के वरिष्ठ अधीक्षक को हत्या की धमकी दी गई। यह कॉल देहरादून के एसटीडी कोड वाले लैंडलाइन नंबर से की गई। 14 सेकेंड की कॉल में उन्हें गाली देते हुए कहा गया, ‘अब तुझे ठोकना है, बच सके तो बच..।’ वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने शहर कोतवाली में अज्ञात धमकी देने वाले पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वीरेश शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है।
मुख्तार की मौत के पांच घंटे बाद मिली धमकी
माफिया मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की शाम 8.25 बजे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वीरेश शर्मा के मुताबिक उसी रात 1:37 बजे उनके सीयूजी नंबर पर 0135-2613492 नंबर से कॉल आई। रिसीव करते ही कॉल करने वाले ने गाली देते हुए कत्ल की धमकी दी गई। उन्होंने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस धमकाने वाले द्वारा इस्तेमाल नंबर समेत कई अन्य सुरागों के आधार पर जांच कर रही है। यह एसटीडी कोड देहरादून का है और यह नंबर फिलहाल काम नहीं कर रहा है। उधर देहरादून पुलिस ने यह नंबर देकर बीएसएनएल से इसके बारे में जानकारी मांगी है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में इसी नंबर से कॉल की गई या किसी एप के जरिये यह नंबर डिस्प्ले कर किसी और माध्यम से धमकी भरी कॉल की गई।
आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ी, एसटीएफ भी जांच में लगी
धमकी के बाद से वीरेश राज शर्मा और उनका परिवार दहशत में है। उनके आवास के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें साथ चलने के लिए भी अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं। इस मामले की जांच में एसटीएफ भी लग गई है।