Moradabad, Abhivyakti News। Moradabad पुलिस की सतर्कता को धता बताते हुए कच्छा-बनियानधारी चोर नया Moradabad स्थित महाकालेश्वर धाम मंदिर से लाखों रुपये की दान राशि चोरी कर ले गए। मंदिर के दान पात्रों को तोड़ करके दान की गई धनराशि चोर बटोर ले गए। चोर जिस समय मंदिर के दान पात्र तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे, उसी समय पुलिस की लेपर्ड टीम मंदिर के बाहर गश्त भी कर रही थी। चोरी की वारदात और पुलिस की गश्त मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब पाकबड़ा थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे कच्छा बनियानधारी चोर और उसके साथियों की तलाश में जुटी है।

चोर ने तोड़े सारे दान पात्र, निकाल ले गया दानराशि
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के नया Moradabad स्थित महाकालेश्वर धाम मंदिर में शनिवार की देर रात चोर मंदिर के अंदर घुस गए। चोरों ने महाकालेश्वर धाम मंदिर परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के बाहर लगे दान पात्र, शिव परिवार के दान पात्र एवं महादेव के शिवलिंग के पास रखे दान पत्र के ताले तोड़कर उनमें रखी लाखों रुपये की दान राशि चुरा ली। चोरों ने मंदिर परिसर में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर के गेट को भी तोड़ दिया गया। तिरुपति बालाजी मंदिर के पास रखे दान पत्र को भी तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल सकी।

महाकालेश्वर धाम मंदिर में चोरी की जानकारी सुबह हुई
नया Moradabad स्थित महाकालेश्वर धाम मंदिर में चोरी के बारे में रविवार की सुबह जानकारी हुई। मंदिर के पुजारी जब पूजा अर्चना के लिए मंदिर में पहुंचे तो दान पात्रों के ताले टूटे और दान का राशि गायब देखकर घटना की जारी हुई। चोरी की सूचना पुजारी ने मंदिर के ट्रस्टी महेश अग्रवाल को दी। इस पर वह भी मंदिर पहुंच गए।इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही मझोला थाना प्रभारी दल-बल के साथ मंदिर में पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी की। उसके बाद फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने भी सभी साक्ष्य जुटाए।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात और पुलिस की गश्त
महाकालेश्वर धाम मंदिर में चोरी की सूचना पाकर सीओ सिविल लाइन कुलदीप कुमार गुप्ता भी पहुंच गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें कच्छा बनियान पहने व्यक्ति मंदिर के अंदर दिखाई दिया है। यही नहीं जिस समय मंदिर के अंदर चोर चोरी कर रहे थे। उसी समय पुलिस की लेपर्ड टीम मंदिर के बाहर गश्त करती हुई नजर आ रही है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे कच्छा-बनियानधारी की तलाश में जुट गई है। सीओ सिविल लाइन्स ने बताया कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहे व्यक्ति और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : चारधाम यात्रा : बदरी विशाल के जयघोष संग श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, सीएम धामी ने दीं शुभकामनाएं