नई दिल्ली/लखनऊ। मौसम विभाग का दावा है कि मंगलवार देर शाम से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने वाली है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के ऊपरी हिस्सों में ताजा बर्फबारी होगी। मैदानी इलाकों समेत उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान किया जा रहा है। मैदानी इलाकों में अभी तीन दिन तक कोहरा और ठंड परेशान करता रहेगा। उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं, जबकि देहरादून समेत कई मैदानी जिलों में धूप निकली और लोगों को ठंड से राहत मिली।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बदलेगा मौसम
उत्तरायण होते-होते एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने का माहौल बन गया है। सोमवार की रात से सक्रिय होने वाले इस विक्षोभ के चलते न सिर्फ उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश की संभावनाएं बनी हैं, बल्कि पहाड़ी इलाकों पर ताजा बर्फबारी का भी अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक गुरुवार तक मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठंड और गलन पड़ सकती है, जबकि इन्हीं इलाकों में अभी भी लगातार कोहरा बढ़ता जाएगा।
पर्वतीय जिलों में आज हल्की बारिश के आसार
उधर, उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में बुधवार को बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में बुधवार को घना कोहरा और कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। देहरादून में मंगलवार को धूप निकली, जिससे सर्दी से राहत मिली। अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।