देहरादून, अभिव्यक्ति न्यूज। Uttarakhand की धामी सरकार ने प्रदेश के विशेषज्ञ doctors को सेवा विस्तार का लाभ देते हुए उनकी retirement age की सीमा बढ़ा दी है। Uttarakhand में विशेषज्ञ doctors अब 65 वर्ष की आयु तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे। पहले यह आयु सीमा 60 वर्ष थी। स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि आयु सीमा में पांच साल की बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि आयु सीमा में वृद्धि किये जाने से प्रदेश के 550 विशेषज्ञ doctors को लाभ मिलेगा।

सुदूर ग्रामीणों को मिलेगा विशेषज्ञ doctors का लाभ

स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि Uttarakhand सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। Uttarakhand में तेजी से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जा रहा है। ऐसे में सरकार ने विशेषज्ञ doctors को पांच साल की सेवावृद्धि देने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि सेवा लाभ केवल उन विशेषज्ञ doctors को मिलेगा जो अस्पतालों में मरीजों को अपनी सेवाएं देंगे। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में विशेषज्ञ doctors की कमी दूर हो सकेगी और सुदूर ग्रामीणों को भी विशेषज्ञ doctors का लाभ मिल सकेगा।

नहीं होगी प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति

स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि 60 वर्ष की आयु पूरी करने के पश्चात किसी भी विशेषज्ञ doctors को प्रशासनिक पद एवं वित्तीय दायित्वों का प्रभार नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञ doctors की तैनाती मुख्य परामर्शदाता के रूप में ढांचे के तहत उनकी विधा के उपलब्ध रिक्त पदों पर की जायेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे चिकित्सा अधिकारियों को अग्रेत्तर पदोन्नति प्रदान नहीं की जायेगी। चिकित्सक को वेतन वृद्धि एवं अन्य सेवा लाभ, सेवा के दौरान एवं सेवानिवृत्ति पर राजकीय कार्मिकों की भांति ही नियमानुसार अनुमन्य होंगे।

इसे भी पढ़ें : राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले VHP नेता कामेश्वर चौपाल का निधन, CM Yogi Adityanath ने जताया दुख

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *