देहरादून, अभिव्यक्ति न्यूज। CM Dhami ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने Budget में सालाना 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करते हुए देश के साथ ही Uttarakhand के मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। CM Dhami ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकासोन्मुखी और जनकल्याणकारी Budget प्रस्तुत किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शानदार और संतुलित Budget के लिए बधाई देते हुए कहा कि केंद्रीय Budget से Uttarakhand को कई योजनाओं से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ होगा और विकास कार्यों को गति मिलेगी।

Uttarakhand को 444 करोड़ अतिरिक्त मिलने का रास्ता साफ

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से शनिवार को पेश बBudget पर प्रतिक्रिया देते हुए, CM Dhami ने कहा कि इस वर्ष के संशोधित अनुमान में केन्द्रीय करों में Uttarakhand राज्य का हिस्सा लगभग 14387 करोड़ रुपये होगा। इससे मौजूदा वित्त वर्ष में Uttarakhand को 444 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलने का रास्ता साफ हो गया है। आगामी वर्ष के लिए यह राशि लगभग 15902 करोड़ रुपये तक जा सकती है। Uttarakhand राज्य के लिए यह राशि अत्यन्त महत्वपूर्ण है। CM Dhami ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ Budget पूर्व सम्मेलन में 11 बिन्दुओं का निवेदन किया था। इनका समावेश भी Budget में दिख रहा है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

Uttarakhand में जल जीवन मिशन की समय सीमा बढ़ी

CM Dhami ने कहा कि Uttarakhand सरकार ने केंद्र से अपने राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और साइबर सुरक्षा से संबंधित उत्कृष्टता केन्द्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) स्थापित किये जाने का निवेदन किया था। इस Budget में देश में पांच नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस एवं सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब बनाने की घोषणा की गई है। इसी तरह सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की घोषणा प्रदेश के लिए भी अत्यन्त महत्वपूर्ण है। नॉलेज इकॉनोमी के लिए यह एक मजबूत नींव होगी। इसी तरह केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के अवशेष कार्यों को पूर्ण करने की समय-सीमा 2028 तक बढ़ाने के लिए Uttarakhand राज्य का अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है। CM Dhami ने बताया कि केंद्रीय Budget में राज्यों के पूंजीगत विकास के लिए 1.5 लाख करोड रुपये कर्ज का प्रावधान किया गया है। यह इस वर्ष के संशोधित अनुमान 1,25,000 करोड से 25,000 करोड़ रुपये अधिक है। विगत दो वर्षों में इस ब्याजमुक्त योजना से हमारे राज्य को बड़ा लाभ मिला है।

Uttarakhand के प्रत्येक जिले में होगा कैंसर मरीजों का उपचार

CM Dhami ने कहा कि 125 शहरों के लिए नई उडान योजना शुरू किए जाने का लाभ Uttarakhand को भी मिलेगा। अगले तीन साल में देश के सभी जिलों में कैंसर सेंटर बनाए जाने से Uttarakhand में चिकित्सा सेवा को विस्तार मिलेगा। देश के 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत से प्रदेश के किसान के भी लाभान्वित होने की आशा है। इसी तरह किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किये जाने की घोषणा से Uttarakhand के किसानों को भी फायदा होगा। इंडिया पोस्ट को एक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक्स संगठन में परिवर्तित करने से Uttarakhand के दूर-दराज क्षेत्रों में पोस्ट आफिस के माध्यम से आर्थिक गतिशीलता बढे़गी।

इसे भी पढ़ें : Budget : Uttarakhand की बल्ले – बल्ले, राज्य में rail network विकास को ₹4,641 करोड़ आवंटित

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *