हल्द्वानी, अभिव्यक्ति न्यूज। उत्तराखंड घूमने आए दिल्ली की पर्यटकों की कार के सामने शुक्रवार की शाम हाथियों का झुंड आ गया। हाथियों को देखकर पर्यटकों ने अपनी कार को धीमा कर लिया। इसके बावजूद हाथी कार के ऊपर पैर रखकर गुजर गए। हाथियों के हमले से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो महिलाओं समेत पांच लोग जख्मी हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर देखकर उन्हें हल्द्वानी के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस की सूचना पर घायलों के परिजन भी पहुंच गए हैं।
कालाढूंगी-बाजपुर मोटर मार्ग पर गड़प्पू चेकपोस्ट के पास हाथियों ने बोला हमला
कालाढूंगी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि शुक्रवार तड़के राहगीरों ने डायल 112 पर कॉल करके घटना की सूचना दी थी। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि गड़प्पू चेकपोस्ट के आगे हरियाणा नंबर की आर्टिगा कार क्षतिग्रस्त अवस्था में सड़क पर खड़ी थी। वाहन में पांच लोग सवार थे जिन्हें चोटें आई थीं। पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालाढूंगी पर पहुंचाया गया। घायलों ने बताया कि हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था। हाथियों को देखकर उन्होंने गाड़ी स्लो कर दी। हाथियों का झुंड उनकी कार पर पैर रखकर आगे निकल गया। हाथियों ने पूरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।
मां-बेटे समेत पांच जख्मी, दो की पर्यटकों की हालत गंभीर
हाथियों के झुंड के द्वारा कार पर किए गए हमले में कार में सवार रूपवती (50) पत्नी ईश्वरी प्रसाद और उनके बेटे ललित (28) पुत्र ईश्वरी प्रसाद तथा ईसब खान पुत्र रमरुद्दीन खान (29) को हल्की चोटें आई हैं। इन सबको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है, जबकि ज्योति (32) पत्नी राजेन्द्र और अमन (24) पुत्र संजय की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। कार सवार सभी लोग दिल्ली के निवासी हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया कि उनके परिजनों को सूचना दे दी गई, जिससे वह लोग भी पहुंच गए।