देहरादून, अभिव्यक्ति न्यूज। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने शनिवार को कहा कि राज्य को ड्रग्स फ्री बनाने में सभी को अपना योगदान देना होगा। हम सब मिलकर ही अपनी आने वाली पीढ़ी को उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सुरक्षित वातावरण दे सकेंगे। राज्यपाल ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर हम सभी यह संकल्प लें कि युवाओं को हर प्रकार के नशे और ड्रग्स की आदतों से दूर रखने में सहयोग करेंगे। इसके लिए उत्तराखंड पुलिस को समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर रचनात्मक पहल करनी होगी।

राज्य आंदोलन के अमर शहीदों को राज्यपाल ने किया नमन

देहरादून में रिजर्व पुलिस लाइन्स में रैतिक परेड का निरीक्षण करने के बाद राज्यपाल ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए राज्य आंदोलन के अमर शहीद आंदोलनकारियों को नमन किया। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड आज विकास के कई पैमानों में देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्तीय समावेश, सामाजिक सुरक्षा से जुड़े हर एक क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव आ रहा है। सभी के सामूहिक प्रयासों से हमारा प्रदेश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इसके लिए हम सभी को सामूहिक योगदान देना होगा।

प्रधानमंत्री मोदी के नौ आग्रह नौ संकल्पों के समान

राज्यपाल ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधन में किए गए नौ आग्रह के संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री ने हमसे जो नौ आग्रह किए हैं वह हमारे लिए नौ संकल्पों के समान हैं। हम वायदा करते हैं कि राज्य के विकास में इन संकल्पों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल ने विशिष्ट सेवाओं के लिए ‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’ एवं ‘पुलिस पदक’ प्राप्त पुलिस अधिकारियों को सम्मानित भी किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *