लखनऊ, अभिव्यक्ति न्यूज। हरदोई जनपद के बिल्हौर-कटरा हाईवे पर बुधवार दोपहर बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव के पास डीसीएम और ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। हादसे में जान गंवाने वालों में छह महिलाएं, तीन बच्चे और दो युवक शामिल हैं। सूचना मिलने पर एसपी मय टीम मौके पर पहुंचे व घायलों के इलाज को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने के अतिरिक्त घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
ऑटो के उड़े परखच्चे, सवार थे 15 लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे एक सीएनजी ऑटो माधौगंज से सवारियां ले कर बिलग्राम की ओर आ रहा था। ऑटो में 15 सवारी थी। ऑटो जैसे ही गांव रोशनपुर के पास पहुंचा, उसी बीच एक राहगीर को बचाने में सामने से आ रही डीसीएम से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सवारियां सड़क पर बिखर गईं। हादसे में घायल सवारियों की चीख-पुकार सुन कर आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। इसी बीच चालक डीसीएम को मौके पर ही छोड़ कर भाग गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़क गया और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार, सीओ बिलग्राम सुनील कुमार शर्मा और एसडीएम बिलग्राम ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
दर्दनाक हादसे में इन लोगों ने गंवाई जान
हरदोई के बिलग्राम में हुए दर्दनाक हादसे में आंशी (8), नीलम (60) इटौली, सत्यम (30) पटेल नगर पूर्वी माधौगंज, माधुरी (38), निवासी माझगांव, सुनीता (40) पटियनपुरवा माधौगंज, राधा (42) इटौली, निर्मला (36) अल्लीगढ़ बिलग्राम, रोशनी (30) गुर्रा सवायजपुर, वंशिका (6), प्रांशु(4), विमलेश (25) सर्रा सथरा थाना सुरसा शामिल हैं। डीआईजी लखनऊ परिक्षेत्र प्रशांत कुमार ने बताया कि सड़क पर अचानक मोटरसाइकिल के आ जाने पर उसे बचाने के चक्कर में दोनों वाहनों के बीच में हादसा हुआ है। हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। ऑटो चालक समेत चार लोग घायल हैं। इन सभी का उपचार चल रहा है। डीसीएम का चालक फरार है। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतकों के परिजनों को सौंप दिया गया।